धनबाद(DHANBAD): रहते हैं बिहार के गया और झारखंड के पलामू में, लेकिन बैंक डकैती घूम-घूम कर देश के विभिन्न राज्यों में करते है. छत्तीसगढ़ बैंक डकैती में पकड़ाए गैंग से तो इस बात का ही खुलासा होता है कि बैंक डकैती में बिहार और झारखंड के गिरोह अधिक सक्रिय है. पुलिस ने झारखंड के पलामू क्षेत्र से एक बस से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो कि छत्तीसगढ़ बैंक डकैती कांड में शामिल थे. यह डकैती कोई लाख दो लाख की नहीं थी, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी बैंक से 5 करोड़ 62 लख रुपए और सोने की डकैती हुई थी.
अभी तक कुल पांच हुए हैं अरेस्ट
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई कुछ राशि और आभूषण भी बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार ढिमरापुर चौक के करीब के एक्सिस बैंक की शाखा से 5 करोड़ 62 लख रुपए नगदी और सोने के आभूषणों की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने बिहार के गया जिला के रहने वाले और पलामू के रहने वाले पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. मंगलवार की सुबह बैंक में हथियारबंद अपराधियों द्वारा डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. जांच के दौरान कई रास्तों की नाकेबंदी की गई और सभी सीमावर्ती जिलों से भी सहायता मांगी गई. उसके बाद पुलिस ने बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया.
पलामू में एक बस से दो को पकड़ा गया
पुलिस को पता चला कि डकैतों ने मोटरसाइकिल और कार का इस्तेमाल किया है. उसके बाद पुलिस ने उनके भागने के संभावित रास्तों को चिन्हित किया और झारखंड, बिहार तथा ओड़िसा के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद मांगी. इस दौरान पुलिस को बिहार के गया जिला के शेरघाटी गिरोह के होने की जानकारी मिली. यह गिरोह कोरबा में हुई केनरा बैंक डकैती मामले में भी शामिल था. आरोपियों की पहचान होने के बाद कार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस को पता चला कि पलामू के दो आरोपी पीछे एक ट्रक से आ रहे है. पुलिस ने जब ट्रक को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार दो आरोपी वहां से भाग निकले. बाद में पुलिस ने झारखंड के पलामू क्षेत्र से एक बस में यात्रा करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो