जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जमशेदपुर के स्वर्ण रेखा नदी में लोगों का हुजुंम उमड़ा. सभी लोग गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचे थे. हिन्दू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों के सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में सदैव खुशियां बनी रहती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से कार्तिक स्नान किया जाता है. भारी संख्या में श्रद्धालू नदी घाटी पहुंच कर स्नान किया और अपने घर में सुख समृद्धि की कामना की.
कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान का महत्व
बता दें कि जो लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर दान करते हैं, उसे पूरे महीने की गई पूजा के बराबर पुण्य मिलता है. कार्तिक महीना भगवान विष्णु को काफी प्रिय माना जाता है. ऐसे में जो लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करते हैं, उसे पूरे महीने की गई पूजा के बराबर पुण्य मिलता है. वहीं कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान शिव ने एक अनोखे रथ पर सवार होकर अजेय असुर त्रिपुरासुर का वध किया था. इस असुर के मारे जाने से तीनों लोकों में धर्म को फिर से स्थापित किया जा सका. इसलिए इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं और इस दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान, दान, पूजा-पाठ और व्रत का खास महत्व होता है. मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी या पवित्र नदी में स्नान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल मिलता है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
