दुमका(DUMKA): विदेशी महिला के साथ हुए गैंग रेप मामले में पुलिस रेस है. सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए छापेमारी कर रही है.साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस को मजबूत करने में लगी है. पुलिस ने दावा किया है कि ऐसी सजा कोर्ट के द्वारा दिलाने की कोशिश होगी. जिससे दोबारा कोई इस तरह की वारदात देने से पहले हजार बार सोचेगा. समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता की.प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि विदेशी महिला के साथ गैंगरेप की घटना मामले में बेहतर तरीके से डायरी लिखकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाएगा और इस मामले को स्पीडी ट्रायल में डाला जाएगा.
395 और 376 D के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान दर्द कराया जा रहा है. सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो यह पुलिस का प्रयास है और दोषी को कड़ी सजा दिलाकर एक मिसाल पेश करना है ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले लोग एक बार जरूर सोचे. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी.
एसपी ने बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए डालसा के द्वारा जो प्रावधान है उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डालसा द्वारा मुआवजा दी जाती है उसके लिए भी प्रक्रिया किया गया है. जितनी जल्द हो सके पीड़िता को मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना में 5 से 10 लख रुपए तक मुआवजा मिलता है. प्रयास होगा कि पीड़िता को अधिकतम मुआवजा मिले.
ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात्रि दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश दंपति के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तो दंपति के साथ मारपीट भी की गई. शनिवार को यह मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में सात लोगों की संलिप्तता की बात बताई जा रही है.