रांची: गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है. शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह इनके नाम का एलान किया है. बीजेपी प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा वर्तमान में पार्टी के प्रदेशमंत्री हैं. बता दें कि डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से ये विधानसभा सीट खाली है. डॉ. सरफराज अहमद अभी हाल ही में निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं.
20 मई को डाले जाएंगे वोट
गौरतलब है कि झारखंड के गांडेय में लोकसभा के पांचवे चरण में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा. गांडेय विधानसभा के लिए उपचुनाव 20 मई को होगा. मालूम हो कि गांडेय विधानसभा सीट से डॉ. सरफराज अहमद ने विधायकी छोड़ दी थी. डॉ. सरफराज के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हो गई थी. वहीं झारखंड में लोकसभा चुनाव चार चरणो में 13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे. झारखंड में कुल 14 लोकसभा क्षेत्र शामिल है. भाजपा ने 14 में से 13 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एनडीए में शामिल आजसू ने भी शुक्रवार को उम्मीदवार का एलान कर दिया है. आजसू ने चंद्रप्रकाश चौधरी को मैदान में उतारा है. जबकि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा की है.