गुमला(GUMLA):गुमला के भरनो प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है,बीती रात हाथियों ने दक्षिणी भरनो पंचायत के सत्तीटोली,भरनो और भगतटोली में अलग अलग चार ग्रामीणों के घरों को किया क्षतीग्रस्त कर दिया, और दो किसानों के खेतो में लगे मिर्च की खेती को रौंदकर बर्बाद कर दिया.भरनो प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथी का उत्पात लगातार जारी है,आए दिन किसी न किसी ग्रामीणों के घर को हाथी तोड़ देते है, जिससे लोग परेशान है.
हाथी ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त
बीते रात को भी हाथी ने दक्षिणी भरनो के सत्तीटोली गांव में कई घरों को तोड़ दिया है, साथ ही कुम्हरो भगतटोली गांव में एतवा उरांव,और भरनो में मोहमद रेयाज अख्तर के घर को हाथी ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया.वहीं खेतो में लगी मिर्च की खेती को भी हाथी ने रौंदकर बर्बाद कर दिया.घटना की सूचना वन विभाग बसिया को दे दी गई है.सभी प्रभावित ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाते हुए,उचित मुआवजे की मांग की है.
क्षति के आकलन के बाद वन विभाग के कर्मियों ने मुआवजे की बात कही है
घटना की सूचना पर दक्षिणी भरनो की मुखिया ललिता देवी और पंचायत समिति सदस्य बिरसा उरांव पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी लेकर वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.इधर वन विभाग के वनरक्षी और वनकर्मी भी प्रभावित ग्रामीणों के घर तक पहुंच कर क्षति का आकलन किया है,और प्रक्रिया के बाद मुआवजा देने की बात कही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार