हजारीबाग(HAZARIBAG): हजारीबाग जिले में एक गजराज ने गुरुवार 30 जनवरी की आधी रात को जमकर आतंक मचाया. इस दौरान गजराज ने एक घर में सो रहे परिवारों को घेर लिया और पत्नी के सामने ही उसके पति को पटक-पटक कर मार डाला. यह घटना हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के चानो गांव की है. मृतक का नाम छोटू प्रसाद बताया जा रहा है. परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात सभी लोग सो रहे थे. तभी हाथी आंगन में रखे धान को खाने के लिए घुस आया. आवाज सुनकर घर के लोग जागे और हल्ला करने लगे. इसी दौरान छोटू प्रसाद हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे तो हाथी ने छोटू को पहले पकड़ लिया और पत्नी के सामने ही जमीन पर पटक कर पैरों से कुचल दिया. इससे छोटू प्रसाद की मौके पर ही जान चली गई.
घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने छत के रास्ते भागकर किसी तरह से अपनी जान बचायी. वहीं, हंगामा सुनकर गांव के अन्य लोग पहुंचे और हाथी को गांव के बाहर खदेड़ा. घटना की सूचना वन विभाग को शुक्रवार 31 जनवरी की सुबह दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी गई. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.