गढ़वा(GADHWA): इन दिनों झारखंड में लगातार बारिश से पूरा राज्य जलमग्न हो गया है. वहीं गढ़वा जिले में भी बारिश का कहर देखा जा रहा है, जहां सोन नदी भी उफान पर है. वहीं केतार थाना क्षेत्र के लोहरगाड़ा गांव के एक दर्जन लोग के साथ सौ से अधिक पशु सोन नदी में आयी अचानक बाढ़ में फंस गये. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
अचानक आयी बाढ़ में फंसे एक दर्जन लोग
जानकारी के अनुसार सोन नदी मे फंसे सभी लोग नदी मे अपने अपने पशुओं को लेकर चराने गए हुए थे. लौटते समय अचानक सोन नदी मे बाढ़ आ गई. देखते ही देखते बाढ़ ने अपना विकराल रूप ले लिया, जिससे सभी लोग फंस गए. घटना की जानकारी डीसी और एसपी को दिया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई. जिला प्रशासन बिहार के रोहतास जिला प्रशासन के संपर्क में है और राहत बचाव के लिए हर संभव उपाय कर रही है.
रेस्क्यू कार्य जारी
एसपी दीपक पाण्डेय ने मोबाइल से बात करते हुए बताया कि कुछ लोग फंसे हुए है, हमलोग चुटिया थाना पुलिस के सम्पर्क में है. स्थानीय जानकार ने बताया कि यदि जल्दी इनलोगों को नहीं बचाया गया तो जिंदगी पर आफत आ जाएगी, क्योंकि सोन नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है.