टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-फिल्म गदर 2 की कामयाबी के बाद अमिषा पटेल तो चर्चा में है. लेकिन, शोहरत के साथ-साथ बालिवुड की इस अभिनेत्री का केस रांची कोर्ट में चेक बाउंस और धोखाधड़ी का भी चल रहा है. अमिषा को सोमवार रांची सिविल कोर्ट की तारीख थी, जिसमे हाजिर होकर बयान दर्ज करना था. लेकिन, वह उपस्थित नही हुई, उनके वकील ने इसके लिए अदालत से समय मांगा है. जज डीएन शुक्ला की अदालत में अमिषा पटेल की जगह उनके वकील उपस्थित हुए, कोर्ट से समय की मांगने के साथ ही धारा 311 के तहत पीटीशन भी दाखिल की. दरअसल, धारा 311 के तहत अमीषा पटेल के वकील ने शिकायतकर्ता से एकबार फिर कोर्ट से गवाही देने की मांग की है. जिसका शिकायतकर्ता के वकील ने विरोध किया. इससे पहले भी अमीषा पटेल की तरफ से दो बार समय अदालत से मांगा गया था , जिस पर जज डीएन शुक्ला की अदालत ने 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया था. दरअसल, शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की तरफ से सिविल कोर्ट में केस दायर करने के बाद अमिषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. जिसके बाद जून महीने में अमीषा पटेल सशरीर कोर्ट में पेश हुई थी. हालांकि, इसके बाद से वह लगातार समय की मांग कोर्ट से कर रही है.
शिकायतकर्ता के वकील ने क्या कहा
अभिनेत्री अमिषा पटेल के बार-बार समय की मांग पर शिकायतकर्ता अजय सिंह के वकील विजया लक्ष्मी ने कहा कि जिस तरह से अमिषा पटेल की तरफ से लगातार समय मांगा जा रहा है. यह ठीक नहीं है, कानून के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि अभिनेत्री अमीषा पटेल की ओर से बयान दर्ज कराने क लिए बार-बार समय मांगने का सिलसिला बंद हो जाए. उन्होंने बताया कि अगली तारीख मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि अमीषा पटेल गवाही के लिए कब आएंगी. पिछली सुनवाई में शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने अपना बयान दर्ज किया था, वही 16 अक्टूबर को अमिषा पटेल को बयान दर्ज करना था. लेकिन, एक्ट्रेस नही पहुंची.
क्या है ये पूरा मामला
एक्ट्रेस अमिषा पटेल ने रांची फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से देसी मैजिक फिल्म के लिए ढाई करोड़ रुपए लिए थे. उसने आश्वासन दिया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद उनके पैसे मुनाफे के साथ वापस कर दिए जायेंगे.लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी अजय कुमार सिंह को पैसा नहीं मिला. तो फिर उन्होंने रांची सिविल कोर्ट गये, तब फिर अमिषा पटेल को कोर्ट में सफाई देनी पड़ी. अजय कुमार सिंह ने पैसा मांगने पर धमकी देने और चेक बाउंस का भी आरोप लगाया था.