देवघर(DEVGHAR): 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगेगा. यह साल का आखिरी ग्रहण होगा. खग्रास यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा. पिछले महीने 25 तारीख को सूर्य ग्रहण लगा था. अब 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस दिन दोपहर बाद 3 बजे से 6.19 तक देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का पट बंद रहेगा.
ग्रहण के दौरान मंत्र का करें जाप
मंदिर के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी के अनुसार देवघर में स्थानीय समय शाम 4 बजकर 56 मिनट से 6 बजकर 19 मिनट तक ग्रहण लगेगा. 1 घंटा 23 मिनट तक देवघर में ग्रहण काल रहेगा. इससे ठीक 9 घण्टा पहले यानी सुबह 8 बजे से सूतक लग जायेगा. सूतक लगने के बाद अन्न ग्रहण नहीं करने की बात जानकार बता रहे हैं. तीर्थ पुरोहित के अनुसार ग्रहण के बाद स्नान कर और दान करने के बाद अन्न ग्रहण करें. कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन शाम के समय भरणी नक्षत्र में चंद्र ग्रहण लग रहा है. ऐसे में जानकार इस दौरान पूजा पाठ मंत्रोच्चारण करते रहने की सलाह दे रहे हैं . अगर जो अपने गुरु से दीक्षा ग्रहण कर लिए हो वो इस दौरान अपने गुरु मंत्र का जाप कर सकते हैं. अगर किसी को कोई मंत्र याद नहीं है तो वो सिर्फ नमः शिवाय या नमः भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप कर सकते हैं.
बाबा मंदिर में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना
8 नवंबर मंगलवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा,गुरुनानक जयंती,कार्तिक स्नान समापन का दिन है. ऐसे में बाबा मंदिर में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है. अगर आप भी इस दिन पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूजा अर्चना और जलाभिषेक करना चाहते हैं तो 3 बजे से पहले कर ले.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर