लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर फल का बाजार पूरी तरह से तैयार हो गया है. छठव्रतियों को कम दरों में फल उपलब्ध कराया जा रहा है. एसपी आर रामकुमार ने शनिवार को फल बाजार का उद्घाटन किया. इस छठ बाजार में सेब 60 रूपए प्रति किलो,संतरा 50 रुपए प्रति किलो, केला कांधी 400 सौ रुपए प्रति, पानी फल तीस रुपए प्रति किलो,ईख पांच रूपए प्रति पीस सहित अन्य फल सस्ते मूल्यों में बेचा जा रहा है. छठ स्पेशल फल बाजार का मूल्य खरीदारी के मूल्य के बराबर रखा गया है.
ड्राई फ्रूट्स की बढ़ी मांग
वहीं लोहरदगा में छठ का बाजार लोगों से गुलजार है. छठव्रती अपनी परिवार वालों के साथ सूप का प्रसाद और पूजन सामग्री की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. हालांकि छठव्रतियों का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मूल्यों में थोड़ी वृद्धि है, लेकिन छठ पर्व को लेकर खरीदारी करना भी ज़रूरी है. बाजार में ड्राई फ्रूट्स की मांग ज्यादा देखी जा रही है. लोहरदगा का बाजार पूरी तरह से छठमय हो गया है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो