☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

कल से बोलबम के नारों से गूंजेगा फौजदारी दरबार, मिथिलेश ठाकुर ने किया बासुकीनाथ धाम राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन

कल से बोलबम के नारों से गूंजेगा फौजदारी दरबार, मिथिलेश ठाकुर ने किया बासुकीनाथ धाम राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन

दुमका(DUMKA):दुमका के बासुकीनाथ धाम में सावन के पावन माह में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला लगता है. 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. रविवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मयूराक्षी कला मंच से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2024 का विधिवत रूप से उदघाटन किया.

मिथिलेश ठाकुर ने किया बासुकीनाथ धाम राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन

बतौर मुख्य अतिथि मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं होगी. बाबा बासुकीनाथ के भक्तों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गयी है. उन्होंने कहा कि जरमुंडी विधायक बादल ने लगातार जरमुंडी को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है. विश्वास है कि जल्द ही जरमुंडी अनुमंडल के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसके लिए सभी विभाग ने कार्य किया है।श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं मेला क्षेत्र में की गयी है.स्थानीय लोग भी मेले के सफल आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएं. बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करें.

पढे़ं जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने क्या कहा

जरमुंडी विधायक बादल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी इसका ध्यान रखा जाएगा. स्थानीय लोगों के सहयोग से ही इस मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा. कहा कि बासुकीनाथ को एक अग्निशमन वाहन मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान दिया गया है जो पूरी तरह से बासुकीनाथ में रहेगा. स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो, उनका रोजगार प्रभावित नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा उन्होंने कहा कि जरमुंडी को अनुमंडल बनाने के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं लगातार सरकार को ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पूरी महीने की ऊर्जा बाबा बासुकीनाथ प्रदान करे यही प्रार्थना है.

पढ़े मेले को लेकर प्रशासन की क्या है तैयारी

स्वागत संबोधन में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए विस्तृत रूप से तैयारी की गयी है. सभी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.4 हजार लोगों के आवासन की व्यवस्था की गई है.टेंट सिटी, आवासन केंद्र श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए हैं. टेंट सिटी को श्रद्धालुओं के लिए हवादार बनाया गया है। साथ ही चार्जिंग पॉइंट, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की गयी है। 70 स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं आवश्यकता अनुसार एम्बुलेंस को मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है.लगभग 500 सफाई कर्मी की मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति की गई है.कहा कि श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर जाएं इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.कार्यक्रम में आयुक्त संथाल परगना लालचंद दादेल, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, प्रखंड प्रमुख बसंती टुडु, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा सहित मंदिर के पंडागण उपस्थित थे.

रिपोर्ट-पंचम झा

Published at:21 Jul 2024 06:22 PM (IST)
Tags:Bashukinath dham Bashukinath dham jharkhand Bashukinath dham dumkaBashukinath dham fairFaujidari baba Faujidari baba dumkaFaujidari baba jharkhandFaujidari baba darbarSherwani mela dumkaMithilesh thakurMla badal patrlekh Jharkhand Jharkhand news Jharkhand news today Dumka Dumka news Dumka news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.