जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर कांग्रेस पार्टी सामने आई. जमशेदपुर में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए. जमशेदपुर के विधायक सरयू राय पर कई गंभीर आरोप लगाए. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि सरयू राय सिर्फ लोगों को डरा धमका कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है.
मंत्री बन्ना गुप्ता पर उठाए सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब रांची की एक लड़की का नाम लिया गया तो उस लड़की ने अपना बयान लोगों के बीच रखा. जिसके बाद जमशेदपुर के बिरसानगर की एक लड़की का नाम सामने आया जिसके बाद उस लड़की ने भी अपना बयान जारी कर मंत्री से भाई का रिश्ता होने की बात कही है.
कांग्रेसियों ने पूछा कौन है वह महिला
जिसके बाद से सरयू राय के पेट में दर्द शुरू हो गया और वह नए हथकंडे अपनाने लगे सरयू राय से हम पूछना चाहते हैं कि वह एक महिला के साथ जो रहते हैं. उनसे उनका क्या संबंध है, उनकी विधायक की गाड़ी पर एक लड़का होता है. जो उस महिला का बेटा है. उससे सरयू राय का क्या संबंध है सरयू राय के अकाउंट और महिला के अकाउंट में लगातार रुपए की लेन-देन होती है. आखिर वह महिला कौन है इस तरह के कई सरयू राय पर आरोप है. सरयू राय अपने घर में नहीं झाकते. दूसरों पर आरोप लगाकर राजनीतिक रोटी सेकते हैं.
आपके पास कुछ फिल्म है तो हमारे पास भी है फिल्म
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सरयू राय के चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए मीडिया के समक्ष सरयू राय और उस महिला की फोटो दिखाकर उनके रिश्ते के बारे में लोगों को जानकारी देने की मांग की है. वहीं सरयू राय को कहा कि अगर आपके पास पूरी फिल्म है तो हमारे पास भी कुछ फिल्म है. आप किसी को गलत तरीके से डराने का काम छोड़ दे, जनता आपको जान चुकी है कि सिर्फ आप लोगों के छवि को बिगाड़ने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाते हैं.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा