रांची(RANCHI): सोशल मीडिया का इस्तेमाल कई मायनों में सही है तो कई जगह इसका गलत. सोशल मीडिया पर कई दोस्त बनते है जिसे हम सच में अपने ज़िंदगी का एक हिस्सा बना लेते है. लेकिन जो मोबाइल स्क्रीन पर दिखता है वह असल में काफी अलग रहता है. कुछ ऐसा ही रांची के चुटिया में रहने वाली लड़की के साथ हुआ है. 13 साल की नाबालिग को सोशल मीडिया पर एक लड़के से दोस्ती हुई जिसके बाद लड़की ने घर को ही छोड़ दिया. दोस्त के झांसे में आकार लड़की उसके साथ चली गई.
दरअसल चुटिया थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया में एक 13 साल की लड़की को सोशल मीडिया पर मुंबई के एक लड़के के साथ दोस्ती हुई. हर दिन दोनों में बात होती थी. इस बीच 20 दिसंबर को लड़का रांची पहुंच गया. लड़की को फोन पर बहला फुसला कर अपने पास बुला लिया. इसके बाद लड़की ने घर वालों को बिना कुछ बताए निकल गई. 20 दिसंबर को देर शाम तक जब लड़की नहीं लौटी तो मां ने फोन कर पूछा की कहां हो तो उसने बताया कि वह राजेश के साथ है और वापस नहीं आएगी.
जैसे ही घर वालों को जानकारी मिली. लड़की की खोजबीन शुरू किया. लेकिन कोई जानकारी मिली.आखिर में चुटिया थाना में मां ने आवेदन दे कर बच्ची की खोजबीन करने की गुहार लगाई है. बेटी कहां गई किसी को नहीं मालूम है. वह किस हालत में हैं और कैसे किसी के झांसे आ गई है. इसे सोच कर परेशान है. अब पुलिस मामले को दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है. मोबाइल लोकेशन से बच्ची का पता लगाने की कोशिश कर रही है.