जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): रविवार के दिन जमशेदपुर के परसुडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां पुलिस ने 72 घंटे के अंदर महेश दुबे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बुलडोजर को भी जब्त कर लिया है.
इस वजह से की गई हत्या
आपको बताएं कि फरवरी 2022 को बागबेड़ा थाना अंतर्गत टैंपू चोरी मामले में बागबेड़ा संजय नगर के रहनेवाले महेश दुबे को चोरी का आरोपी बनाया गया था. महेश दुबे की ओर से संजय नगर निवासी प्रदीप पात्रों को उस मामले में झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया था. लगभग डेढ़ वर्ष बाद 2 अगस्त को प्रदीप पात्रो अपने मित्र ओशीन पात्रों और अन्य के साथ मिलकर परसुडीह थाना क्षेत्र के कालियाडीह गोशाला के पास शराब का पी रहा था. तभी उसी रास्ते से पार हो रहे महेश दुबे ने प्रदीप पात्रों ओसिन पात्रो और उनके साथियों के साथ मिलकर शराब पीने लगा.और मौका पाकर प्रदीप पात्रों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर महेश दुबे की हत्या कर दी.
पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया मामले का खुलासा
फिलहाल पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मामला का खुलासा करते हुए महेश दुबे हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रदीप पात्रों और ओसिन पात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. और अन्य के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है. जानकारी देते हुए एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मृतक महेश दुबे का अपराधिक इतिहास रह चुका है. डेढ़ साल पहले मृतक महेश दुबे को बागबेड़ा थाना क्षेत्र से टेंपो चोरी मामले में जेल भेजा गया था. इस मामले में मृतक की ओर सेव बेवजह प्रदीप पात्रों को भी फंसा दिया गया था. तब से प्रदीप पात्रों मौके की तलाश में था.वहीं 2 अगस्त को प्रदीप पात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर महेश दुबे की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है
रिपोर्ट रंजीत ओझा