धनबाद(DHANBAD): फ्रेंच नागरिक ने वीजा लिया था झारखंड के धनबाद में विजिट और बिजनेस के लिए. लेकिन धनबाद आने के बजाय वह चला गया उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में. गोरखपुर कमिश्नर कार्यालय पर 10 अक्टूबर को हुए जनवादी अंबेडकर मोर्चा के धरना प्रदर्शन में उसे पकड़ा गया. वह धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ था. फ्रेंच नागरिक के खिलाफ इस संबंध में गोरखपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है. सूचना दूतावास को भी दी गई है. वैसे विदेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. आईबी से लेकर जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है.
झारखंड के धनबाद में विजिट और बिजनेस काम के लिए जारी किया था वीजा
फ्रेंच नागरिक की पहचान फ्रांस के नागरिक के रूप में हुई है. उसके द्वारा दिखाया गया पासपोर्ट 18 अक्टूबर 2021 को जारी हुआ है. उसकी वैधता 17 अक्टूबर 2031 तक है .वीजा बिजनेस उसे 10 अगस्त 23 को जारी किया गया था और इसकी वैधता एक अगस्त 2024 तक है. यह वीजा झारखंड के धनबाद में विजिट और बिजनेस काम के लिए जारी किया गया है. वीजा जारी होने के बाद वह धनबाद ना जाकर गोरखपुर पहुंच गया और धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ. 10 दिनों से वह गोरखपुर के होटल में ठहरा हुआ था और खुद को शोध करने वाला बता रहा है.
बीजा शर्तो का उल्लंघन करने के आरोप में हुआ गिरफ्तार
पुलिस की जांच में बात सामने आई है कि विदेशी नागरिक बिजनेस वीजा की शर्तों का उल्लंघन करते हुए गोरखपुर पहुंचा और बिजनेस कार्य की जगह जनवादी अंबेडकर मोर्चा के धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ था. बीजा शर्तो का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. सवाल उठता है कि जब वह बिजनेस वीजा लेकर उसे धनबाद जाना था तो वह गोरखपुर कैसे पहुंच गया. यहां यह भी सवाल उठता है कि क्या इस तरह के धरना प्रदर्शन में कहीं विदेशी फंडिंग का तो खेल नहीं है. पुलिस और जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो