रांची (RANCHI): सोनू सूद फाउंडेशन का नाम लेकर रिम्स में इलाजरत चतरा के एक मरीज से 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई. मामले को लेकर बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
एक वीडियो ने बनाया फ्रॉड का शिकार
चतरा जिले के इकतारा गांव के रहने वाले गोपाल पांडे 15 जून से रिम्स के ऑर्थो वार्ड में इलाज करा रहे हैं. छह महीनों के इलाज का खर्च इतना बढ़ गया की इनके परिवार को आर्थिक सहायता लेने की जरूरत पड़ गई. इसके लिए मरीज के बेटे नीरज पांडे ने अपना मोबाइल नंबर अटैच कर मदद की गुहार लगाते हुए अपने इलाजरत पिता का एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो पर साइबर फ्रॉड की नजर पड़ी और नीरज पांडे को शिकार बनाया गया. वीडियो जारी करने के कुछ दिनों बाद ही नीरज को एक कॉल आया. जिसमें कहा गया की वो सोनू सूद फाउंडेशन से है और उनकी मदद करना चाहते हैं. इसके लिए नीरज से उनका बैंक डिटेल्स मांगा गया. नीरज ने डिटेल्स दिया और कुछ ही समय के अंदर उसके बैंक खाता से 50 हजार रुपए उड़ा लिए गए. इस तरह सोनू सूद फाउंडेशन का नाम का इस्तेमाल कर ठगों ने घटना को अंजाम दिया.
फोन पर क्या हुई बात
नीरज को कॉल आया और बताया गया - हम सोनू सूद फाउंडेशन से बात कर रहे हैं. आपके पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा. हम आपकी मदद करना चाहते हैं. आपको कितने पैसों की जरूरत है ? नीरज ने बताया अब तक पांच लाख लग चुके हैं. वहां से कहा गया की हम आपकी एक लाख रुपए की मदद करेंगे. इसके लिए आप हमें अपना बैंक डिटेल्स भेज दें. बस इतनी बात हुई और इलाजरत के बैंक खाता से हजारों रुपए गायब हो गए.