रामगढ़ (RAMGARH): कोयलांचल में यूं तो हर अवैध कार्य पर्दे के पीछे से चलने के लिए मशहूर है. फिर मामला जुआ का हो या अवैध खनन का. वहीं भुरकुंडा थाना क्षेत्र के दतो दामोदर घाट में भी बालू की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. इसी कड़ी में भुरकुंडा पुलिस ने सोमवार की रात अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा. इसके बाद मंगलवार को भी घाट से बालू की ढुलाई में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. सोमवार को जब्त किए गए तीनों ट्रैक्टर पर वाहन नंबर अंकित नहीं था. नंबर क्यों अंकित नहीं था और टैक्टरों से बालू की ढुलाई कौन कर रहा है, यह जिला परिवहन विभाग बेहतर बता सकता है. दुर्घटना की स्थिति में ऐसे ट्रैक्टरों की पहचान कैसे होगी यह भी एक बड़ा सवाल है.
करोड़ों की हो रही काला बाजारी
पुंरवांतर में भी करोड़ों के पत्थर रेलवे निर्माण कंपनी के मद्देनजर सालो चले, जिसमें न जाने दर्जनों भर क्रेशर मशीनों के संचांलको ने अपना धंधा खूब धडल्ले से किया. खैर बीते समय के साथ ये बातें भी इतिहास के पत्रों की तरह दब कर खत्म हो चुकी है. क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबारियों के हौसले काफी बुलंद हैं. बालू घाटों की निलामी नहीं होने के कारण जरूरतमंद लोग ब्लैक में बालू खरीदने को मजबूर हैं. इधर, जिम्मेदारी से भागते जिला खनन विभाग को पुलिस ने आईना दिखाने का काम किया है.
रिपोर्ट: जयंत कुमरा, रामगढ़