चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के नगर थाना क्षेत्र में सिधमा गांव के एक ही परिवार के 3 लोगों की पहले अपहरण फिर हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना मई 2022 की है. इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया गया था कि सिधमा गांव के जगदीश रजक, उसकी पत्नी और पुत्र रहस्यमय तरीके से घर से गायब है.
जमीन विवाद में हुई हत्या
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दिलीप खलखो के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि उक्त परिवार के साथ पड़ोस के विकास बेहरा का जमीन विवाद चल रहा था. इसी क्रम में आरोपी विकास समेत अन्य आरोपी छत्तीसगढ़ और ओडिशा में फरार रहे. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि आरोपियों के आने की सूचना पर छापामारी कर एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि जमीन विवाद के चलते हत्या की गई थी और शवों को जमीन में दफना दिया गया था. पुलिस ने आज उनकी निशानदेही पर दफनाए गए स्थान से मृतकों के कंकाल बरामद कर लिए हैं.