रांची(RANCHI): झारखंड में इंडी गठबंधन को जनता ने फिर से बहुमत दिया है. राज्य में दोबारा से हेमंत सोरेन सत्ता में काबिज होने वाले हैं. सरकार गठन को लेकर बैठक का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के विधायक दल की बड़ी बैठक प्रदेश कांग्रेस में की गई. इस बैठक में प्रवेक्षक तारिक अनवर के अलावा प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अलावा सभी नव निर्वाचित विधायक शामिल हुए. बैठक में विधायक दल के नेता को लेकर प्रस्ताव पास किया गया. जिस पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा.
वहीं, बैठक खत्म होने के बाद प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में जनता ने गठबंधन पर भरोसा दिखाया है. कांग्रेस के 16 विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. सभी के साथ बैठक में अपने एजेंडे पर चर्चा की गई है. साथ ही विधायक दल के नेता का प्रस्ताव आलकमान के पास भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि, राज्य में चुनाव के दौरान जो वादा किया गया था अब उसे पूरा करने का समय है. सभी वादों को पूरा करने का काम अब किया जायेगा. साथ ही मंत्री मंडल की मांग पर इशारा किया है कि पिछले चुनाव में भी 16 विधायक थे इस बार भी 16 हैं. इसमें कही कोई दो राय नहीं है 4 मंत्रिमडल कांग्रेस के खाते में है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन