चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित वनग्राम मेरालगढ़ा में शुक्रवार को आइईडी बरामद किया गया. सुरक्षाबलों ने 5 किलो का एक और दो से तीन किले के तीन आइईडी बरामद किये हैं. बम निरोधक दस्ता की मदद से बरामद आइईडी को नष्ट कर दिया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को ही चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के पटातारोब और रेंगडा़हातू गांव के बीच रचकुबुरू जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक आइईडी ब्लास्ट हो गया. जिससे पटातारोब गांव निवासी 55 वर्षीय जेमा बहान्दा घायल हो गयीं. सूचना पर सीआरपीएफ 197 ,157 और 174 बटालियन और पुलिस के जवानों ने घायल जेमा बहान्दा को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है.
कई इनामी नक्सली भ्रमणशील
नक्सल अभियान के दौरान इस इलाके में कई बार धमाके हो चुके हैं. इलाके में एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भाष्कर, पतिराम माझी उर्फ अनल, 15 लाख रुपये के इनामी मेहनत उर्फ मोछू समेत अन्य नक्सली भ्रमणशील हैं. सुरक्षाबल 11 जनवरी से इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. शुक्रवार को अभियान के दौरान ही आइईडी बरामद किया गया था, जिसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर नष्ट कर दिया.
ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल हो या सारंड़ा का टोटों थाना क्षेत्र का जंगल में इन दिनों गोलियों की तरतराहट से नहीं आईईडी बम बलास्ट से गुंज रही है. वहीं नक्सलियों की खोज में निकलने वाले चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवानों को उड़ाने के लिए नक्सलियों द्वारा पिछले एक माह करीब बीस बम बलास्ट कर चुकें हैं, लेकिन पुलिस द्वारा नक्सलियों के हर मनसूबों पर पानी फेर दिया जा रहा है. हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान घायल हो रहें है मगर चाईबासा पुलिस अभियान जारी रखी हुई है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा