रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस में बगावत की बोल बोलने वाले चार नेताओं पर अनुशासन समिति ने कार्रवाई की है.सभी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित किया गया है.जिन्हें निलंबित किया गया है उनमें आलोक दुबे,लाल किशोर शाहदेव, राजेश गुप्ता, साधू शरण गोप का नाम शामिल है.
सभी नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कई आरोप लगाया था.इन नेताओं ने कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा की गोद में बैठ कर संगठन को कमजोर करने में लगे है.इसके बाद अनुशासन समिति ने सभी नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेज कर जवाब मांगा था.लेकिन नेताओं का जवाब स्पष्ट नहीं होने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
कांग्रेस शुरू से ही गुटबाजी से जूझ रही है.जो आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए सही संकेत नहीं है.बताया जाता है कि आलोक दुबे मंत्री रामेश्वर उरांव के करीबी है.इसका असर चुनाव में देखने को मिल सकता है.