जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर की बागबेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार करने और खरीददारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 14 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कीताडीह निवासी राज कुमार, वारिन प्रजापति, बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी अमित सिंह और बागबेड़ा पोस्तूनगर निवासी रवि कुमार शामिल हैं.
गश्ती के दौरान हुई गिरफ्तारी
जानकारी देते हुए प्रभारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अनिमेष गुप्ता ने बताया कि बीती रात बागबेड़ा थाना के एएसआई वीरेंद्र राय गश्ती में थे. इस दौरान उन्हें क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करने वालों की जानकारी मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए. पुलिस की तलाशी के दौरान राज के मोबाइल के कवर से कुल 14 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग अमित और रवि से ब्राउन शुगर की खरीददारी कर आए थे. उन्होंने बताया कि अमित और रवि पूर्व में टाटानगर रेल थाना से जेल का चुके हैं. गिरफ्तार युवकों के बयान पर अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर