देवघर(DEOGHAR): देवघर ही नहीं जामताड़ा जिला के सैकड़ों किसान को झारखंड के मुख्यमंत्री कल तोहफ़ा देंगे. इनके द्वारा सारठ के सिकटिया बाराज के समीप मेगा पावर लिफ़्ट इरीगेशन योजना की आधारशिला रखी जाएगी. सीएम के संभावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. झामुमो और भाजपा नेताओं के बीच कल इसका श्रेय लेने के लिए होड़ लगी रहेगी.
रंधीर सिंह,परिमल सिंह,प्रशांत शेखर,चुन्ना सिंह अपने अपने तरीके से करेंगे सीएम का स्वागत
देवघर जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है. धान का कटोरा कहे जाने वाला सारठ क्षेत्र में कोलियरी भी है. विधानसभा के लिहाज से पूरा सारठ के अलावा जामताड़ा जिला का करमाटांड़ प्रखंड आता है. वहीं यह विधानसभा दुमका लोकसभा क्षेत्र के अधीन आता है. दुमका लोकसभा से भाजपा के बाबूलाल मरांडी और झामुमो के शिबू सोरेन सांसद बने थे. अभी यह लोकसभा सीट भाजपा के खाते में है. वही अगर विधानसभा की बात करें तो यहाँ के वर्तमान विधायक भाजपा के रंधीर सिंह है. लगातार दो बार से इस क्षेत्र से चुने गए हैं. इससे पहले झामुमो से शशांक शेखर भोक्ता चुन कर विधानसभा अध्यक्ष बने थे. इससे पूर्व उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह कई बार इस सीट से विधायक बने थे. पिछली विधानसभा चुनाव में झामुमो ने शशांक शेखर भोक्ता का टिकट काटकर पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष परिमल सिंह को टिकट दे दिया था।लेकिन इन्होंने कोई कमाल नहीं किया।अब सारठ क्षेत्र से पूर्व विस अध्यक्ष के बेटे झामुमो केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर सक्रिय राजनीति कर रहे है. कल जब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन देवघर के सिकटिया बाराज पहुचेंगे तो उनका भव्य स्वागत करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. झामुमो के पूर्व प्रत्याशी परिमल सिंह हज़ारों समर्थकों के साथ सीएम का जोरदार स्वागत करने की रणनीति तैयार की है तो वही युवा नेता प्रशांत शेखर सैकड़ों मोटरसाइकिल से रैली के माध्यम से हेमंत सोरेन का स्वागत करेंगे. दूसरी ओर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी सैकड़ों समर्थकों के साथ सीएम का स्वागत कर सकते है. क्योंकि चुन्ना सिंह भी इनदिनों सारठ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट के दावेदार है. हमेशा अपने अलग अंदाज से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनने वाले वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री रंधीर सिंह भी अपने समर्थकों का विशाल काफ़िला निकालने की योजना बना रहे हैं. अब देखना होगा कि कौन नेता कल अत्यधिक शक्ति प्रदर्शन करता है.
ये योजना का सीएम रखेंगे आधारशिला और इन प्रखंडो के किसान को मिलेगा लाभ
आने वाले दिनों में किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली मेगा पावर लिफ्टिंग योजना की कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आधारशिला रखी जाएगी।सारठ स्थित अजय नदी पर बना सिकटिया बाराज का पानी किसानों के खेतों में इससे पहुचाया जाएगा।इस मेगा पावर लिफ्टिंग योजना से पाइप लाइन के जरिये किसानो को खेती करने के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।524 करोड़ की लागत वाली इस योजना का लाभ देवघर ही नही जामताड़ा के किसानों को मिलेगा।देवघर जिला के सारठ और करौं प्रखंड और जामताड़ा जिला का करमाटांड़ और जामताड़ा प्रखंड के 208 गाँव के किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. अब देखना होगा कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनता को इस योजना का श्रेय अपने संबोधन में मुख्यमंत्री किसको देते है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा