देवघर (DEOGARH) : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में गंगाधाम से बाबाधाम तक पूरे माह भक्ति और आस्था की अविरल धारा बहती है. विश्व की शायद सबसे लंबी अवधि और दूरी तक चलने वाले इस मेला में कांवरिया लगभग 105 किलोमीटर की लंबी यात्रा नंगे पांव तय कर बाबाधाम पहुंचते हैं. ऐसे में अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते उनकी सेवा में किसी तरह की कमी नहीं रह जाये इसके लिए राजनीति दल,कई संस्थान और कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं दूर-दूर से यहाँ आकर कांवरियों की सेवा के लिए सावन माह भर सेवा शिविर लगाते हैं.
पिछले 29 साल से निःशुल्क सेवा शिविर
इनमें से कुछ संस्थाएं तो पिछले कई वर्षों से श्रावणी मेला के दौरान सेवा शिविर लगाते आ रहें हैं-जहां कांवरियों के लिए मुफ्त सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं. इन्ही में से एक है राष्ट्रीय जनता दल का शिविर. शहर के बीचों बीच स्थित टावर चौक के समीप राजद सेवा शिविर का पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने उदघाटन किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. मौके पर बोलते हुए जयप्रकाश नारायण ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के दिशा निर्देश पर पिछले 29 साल से निःशुल्क सेवा शिविर लगते आ रहा है.
खाने और ठहरने की व्यवस्था मुफ्त
दो साल कोरोना को छोड़ कर 30 वां साल में प्रवेश कर गया है. इन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से निःशुल्क दवा, पानी, फल,खोया पाया और जरूरतमंदो को आर्थिक मदद भी की जाती है. सरकारी व्यवस्था के अलावा इन संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं की चिकित्सा के साथ-साथ खाने और ठहरने की व्यवस्था भी मुफ्त की जाती है. देश-विदेश से आये काँवरिया भी इन सेवा शिविरों का लाभ उठाते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा