धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को रविवार को रिम्स रांची से दिल्ली एम्स नहीं ले जाया जा सका. अचानक उनके सीने में दर्द उठने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स में ही आराम करने की सलाह दी. फिर तो संजीव सिंह को दिल्ली भेजने का कार्यक्रम टाल दिया गया. रविवार को रांची से राजधानी एक्सप्रेस को 6 घंटे देरी से रवाना करने की सूचना जारी की गई थी. यह ट्रेन शाम के बजाय रात को 11:15 बजे रवाना होने वाली थी. संजीव सिंह को एम्स भेजने के लिए ट्रेन पर चढ़ाया जाता, उसके पहले ही वह रांची में बीमार पड़ गए. फिर तो दिल्ली एम्स ले जाने का कार्यक्रम टाल दिया गया. हाई कोर्ट के आदेश पर जेल आईजी उमाशंकर सिंह ने 4 जनवरी को एम्स भेजने की अनुमति दी थी.
अभी रिम्स में चल रहा है इलाज
धनबाद जिला के गोविंदपुर के पूर्व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह की अगुवाई वाली टीम कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन से संजीव सिंह को लेकर दिल्ली जाने वाली थी. तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में ही उन्हें रखने का निर्णय लिया गया. संजीव सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में 7 साल से जेल में बंद है. 11 अगस्त 2022 से न्यायिक अभिरक्षा में उनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने बेहतर इलाज के लिए संजीव सिंह को एम्स ले जाने की सलाह दी थी. जेल आईजी ने चार सप्ताह के लिए संजीव सिंह को एम्स ले जाने की अनुमति दी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो