धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से एक बार फिर जमानत मांगी है .जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 की कोर्ट में संजीव सिंह की ओर से चौथी बार जमानत की अर्जी दाखिल की गई है. संजीव सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं और जेल से उन्हें धनबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले तीन बार संजीव सिंह की जमानत अर्जी निचली अदालत से नामंजूर हो चुकी है. इस बार संजीव सिंह ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत की मांग की है. संभावना है कि कोर्ट में संजीव सिंह की अर्जी पर 15 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. अर्जी में कहा गया है कि जेल में उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है और वह कई बीमारियों के शिकार हो चुके हैं. इधर सरकारी अस्पताल में भर्ती संजीव सिंह की गुरुवार को कई तरह की जांच की गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद उनका इलाज डॉक्टर शुरू कर सकते हैं. संजीव सिंह अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में धनबाद जेल में बंद हैं. 2017 में सराय ढेला थाना क्षेत्र में नीरज सिंह की अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो