जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में डेंगू के बड़ते खतरे के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने जमशेदपुर मे फैल रहे डेंगू बीमारी पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तापक्ष के लोगों को इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री से बिरसानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की शिकायत की. साथ ही स्थिति से तत्काल निपटने का आग्रह किया. साथ ही आयुष्मान से जुड़े कॉरपोरेट अस्पतालों में डेंगू प्रभावित मरीजों की चिकित्सा की व्यवस्था करने की मांग भी की.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के डेंगू प्रभावित बिरसानगर क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने बिरसानगर के जोन नंबर वन बी के माछपाड़ा निवासी बालिका स्वर्गीय विशाखा पाणि के परिजनों से मुलाकात की. विशाखा पाणि की मौत तीन सितंबर, 2023 को डेंगू से हो गयी थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने दिवंगत पुण्यात्मा के शांति की प्रार्थना कर शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं, उन्होंने लक्ष्मी नर्सिंग होम एवं बिरसानगर जोन नंबर छह निवासी स्वर्गीय अशोक घोष के परिजनों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा