देवघर (DEOGHAR): बिहार में शराब बंदी के बाद देवघर के रास्ते अवैध शराब का खेप तस्करों द्वारा लगातार भेजा जाता है. सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग द्वारा बीच बीच में कार्यवाई की जाती है लेकिन तस्करों पर पूर्ण रूप से विराम नहीं लगा पाता. कुछ ऐसे ही मामला में उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव को मिली गुप्त सूचना पर देवघर उत्पाद पुलिस ने जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी परमेश्वर चौक के पास छापेमारी की. इस दौरान for sale in punjab only लिखा अवैध विदेशी शराब को जब्त किया. इम्पीरियल ब्लू लिखा शराब 6 कार्टून अभिषेक कुमार सिंह के पास से जब्त किया गया है. इन सभी कार्टूनों में 375 ml की 173 पीस यानी 64.875 लीटर अवैध शराब है. इस अभियान में अभियुक्त अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा जब्त शराब को बिहार भेजने की योजना थी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा