गिरिडीह (GIRIDIH): बिहार में शराब बंदी होने के कारण दूसरे राज्यों के शराब तस्कर ज्यादा कमाई के लालच में बिहार में शराब की तस्करी करते है. लगातार पुलिस द्वारा मामले की रोकथाम के लिए छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करी का मामला रूकने के वजय. भारी मात्रा में की जाती है. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस ने बड़ी सफलता हाशिल की है. पुलिस ने गिरिडीह से बिहार ले जा रहे अवैध विदेशी शराब की कुल 528 बोतल बरामद किया गया है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि नवडीहा ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय व सअनी रघुवंन्त सिंह अपने दल बल के साथ बेंगाबाद चतरो मुख्य मार्ग के गरडीह चेक पोस्ट के पास जांच अभियान चला रहे थे. जांच के दौरान बेंगाबाद की और से एक टाटा मैजिक वाहन आ रहा था. पुलिस को देखकर वाहन चालक ने कुछ दूरी पर ही वाहन को रोक दिया. इसपर पुलिस को शक हुआ और जांच के लिए वाहन के पास जाने लगे. जिसे देख शराब तस्कर फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने पिछा करते हुए वाहन चालक संजीत कुमार को धर दबोचा. हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस शराब तस्कर की तलाशी कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चालक संजीत कुमार मंडल भेलवा घाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह का रहने वाला है. जबकि फरार शराब तस्कर सद्दाम हुसैन देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह का रहने वाला है . गिरफ्तार चालक, फ़रार माफिया व वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. कांड संख्या 432/23 अंकित कर उत्पाद अधिनियम के तहत धाराओं के तहत गिरफ्तार चालक संजीत कुमार मंडल को जेल भेज दिया गया.