धनबाद(DHANBAD): 25 वर्ष पूरे होने पर झरिया के सामाजिक संगठन इंस्टीट्यूशन फॉर नेशनल एमिटी (आईएनए) ने देशभक्ति और राष्ट्रवाद की थीम पर रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम में विदेश से भी लोग पहुंचे थे. झरिया के हेटलीबांध स्थित आईएनए कार्यालय में रंगारंग कार्यक्रम हुआ. फ्रांस से आई महिला कलाकार क्लॉरिया रेविदा बहुत प्रभावित हुई. लोगों ने एमिटी के संस्थापक को अशोक स्तंभ का मॉडल उपहार दे कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत ' बंदे मातरम' गान से हुई, जिसके बाद अर्चिता दत्ता ने नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में दुर्गा साव, नंदिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, दुर्गी कुमारी ,सुमन कुमारी ने झुमुर गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये.
इंस्टीट्यूशन फॉर नेशनल एमिटी का गठन 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान हुआ था. बाद में इसने कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके बाद एक राहत दल ने अक्टूबर 1999 में ओडिशा में आए सुपर साइक्लोन में भद्रक जिले के प्रभावित लोगों को कपड़े और भोजन मुहैया कराया था. संस्था के संस्थापक पिनाकी रॉय ने युवा पीढ़ी को देश की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि - "देशभक्ति और श्रम ही हमारे देश को विश्व स्तर पर पहुंचा सकते है. हमें अपने देश को कूड़ेदान नहीं बनाना चाहिए, हमें कचरे को उचित स्थान पर फेंकना चाहिए. हमें प्लास्टिक का उपयोग कम करना होआ. " कार्यक्रम बीएड के छात्रा स्वर्णिम दे, डेनोबिल स्कूल के क्लास 12 पास आउट अनंगगारी राय, बीआईटी मेसरा के बीटेक छात्र अभिजीत दत्ता ने देश के प्रति अपनी भावना व्यक्त की. सबने कहा कि एकता में ही शक्ति है , हमें मिलजुल कर रहना चाहिए. कार्यक्रम में धनबाद जिले के विभिन्न विद्यालयों के कई बच्चे शामिल हुए.
कार्यक्रम में आरएसपी कॉलेज से रिंकी कुमारी, रवि कुमार, दीपशिखा कुमारी, रागिनी कुमारी, आंचल कुमारी, बीबीएम कॉलेज के सोनू कुमार, गुजराती स्कूल से अभिषेक कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नंदिनी कुमारी, केंदुआ उच्च विद्यालय से राजवीर कुमार, राजू कुमार , प्रेम कुमार आदि के साथ साथ अतिथि फ्रांस से आएं कलाकार क्लॉरिया रेविदा , दिल्ली के अतिथि सुयाश श्रीवास्तव , जनक देव जनक तथा आईएनए के संस्थापक पिनाकी राय, सदस्य सुशांत बनर्जी , मौसमी राय, सुमन कुमारी आदि भाग लिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो