देवघर(DEOGHAR):देवघर में 22 जुलाई से मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला अब अपने अंतिम चरण में है. वहीं 19 अगस्त को श्रावणी मेला का समापन हो जाएगा. साथ ही 22 जुलाई से अनवरत श्रद्धालुओं द्वारा बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण और पूजा अर्चना की जा रही है. महीना भर देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं का देवघर आवागमन रहता है. बाबा मंदिर विश्व प्रसिद्ध है जिसका उदाहरण दान पात्र में विदेशी मुद्रा का मिलना साबित कर रहा है.
इन देशों के विदेशी मुद्रा दानपत्र में मिला
देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान आज बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया. साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल 10 लाख 48 हज़ार 756 रुपए मंदिर को प्राप्त हुआ है, इसके अलावा विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा भी जिनमे नेपाली रुपया 8 हज़ार 200 और भूटान की मुद्रा(बीटीएन)5 दान स्वरूप प्राप्त हुआ है. दरअसल आज मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासनिक भवन में दंडाधिकारी की मौजूदगी में खोला गया था. मंदिर के दानपेटी में एक हफ्ता में इतना राशि मिला है. वहीं इससे पहले 9 अगस्त को सभी दानपेटी को खोला गया था.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा