देवघर(DEOGHAR): पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर देश विदेश में प्रसिद्ध है. मनोकामना लिंग के रूप में भी जाना जाता है. यहाँ जो भी मनोकामना की जाती है बाबा बैद्यनाथ अवश्य पूर्ण करते हैं. यही कारण है कि यहाँ सालों भर देश विदेश के भक्त यहाँ आते हैं. जिसका प्रमाण उनके द्वारा दिये गए दान स्वरूप उनके देश की मुद्रा बतलाती है.
दान में मिला इतना विदेशी मुद्रा
नया साल के बाद बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी 18 दानपत्रों को खोला गया. मंदिर प्रशासन की देखभाल में दंडाधिकारी की मौजूदगी दानपात्र से 11 लाख 3 हज़ार 455 रुपिया के अलावा नेपाली 980 रुपया और 21 डॉलर दान स्वरूप प्राप्त हुआ है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा