देवघर (DEOGHAR): विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में विदेशी पर्यटकों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. 4 जुलाई से शुरू हुए सावन मास में भी नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर स्वेच्छा से दान किया है. इस माह की 13 से 20 जुलाई तक बाबा मंदिर को दान स्वरूप 13 लाख 24 हज़ार 880 रुपये प्राप्त हुई है.
7 दिन में अमेरिका और नेपाल के श्रद्धालुओं द्वारा इतना मुद्रा किया गया दान
उपायुक्त सह मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आज बाबा मंदिर के सभी 19 दानपात्र को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में खोला गया.मंदिर के प्रशासनिक भवन में खोला गया दानपेटियों से बाबा मंदिर को 13 लाख 24 हज़ार 880 रुपये दान स्वरूप श्रद्धालुओं से प्राप्त हुई है.इसके अलावा 900 नेपाली रुपिया और 20 अमेरिकन डॉलर की भी प्राप्ति हुई है.जिस प्रकार से पिछले 1 माह के दरमियान बाबा मंदिर के कोष में विदेशी मुद्राओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मंदिर से देश भर ही नही पूरे विश्व के लोगों की कितनी आस्था है.
इससे पहले इस दिन विदेशी मुद्रा की हुई थी प्राप्ति
आज नेपाल और अमेरिका देश की मुद्रा की तो प्राप्ति हुई ही है इससे पहले 13 जुलाई को 725 नेपाली और 5 ऑस्ट्रेलियन मुद्रा प्राप्त हुई थी.इससे पहले 2 जुलाई को बाबा मंदिर में 855 नेपाली रुपिया,200 नाइजीरियन नायरा और 5 भूटानी मुद्रा की प्राप्ति हुई थी. बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को जिस प्रकार की सुविधा दी जा रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य देशों से भी श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने आयेंगे.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा