रांची(RANCHI): झारखंड राज्य गठन के बाद यहां के विभिन्न संस्थाओं में नियमावली बनाना एक चुनौती थी.कई सरकार आई और कई सरकार चली गई. युवाओं के हित में किसी ने नियमवाली बनाने के दिशा में काम नहीं हुआ.अब झारखंड में हेमन्त सरकार में JPSC नियुक्ति नियमावली बना कर राज्य के बच्चों को रोजगार देने का काम किया.JPSC के जरिये झारखंड में सबसे कम समय में परीक्षा ली गई.बाद में परीक्षा में सफल होने के बाद गरीब के बच्चे अधिकारी बन सके है.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम झारखंड को विकास के राह पर आगे लेकर जाने की कोशिश कर रहे है.JPSC में जब सबसे कम दिन में नियुक्ति की।प्रक्रिया को पूरा किया तो राज्य में विपक्ष कई आरोप लगाने लगे.चीख चीख कर बोल रहे थे कि मंत्री और मुख्यमंत्री के अधिकारियों की नौकरी हो गई.CM ने कहा कि राज्य में पहली बार आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, मजदूर के परिवार के बच्चों ने JPSC की परीक्षा निकाल कर BdO, co और DSP बने है.बस इसी का दर्द भाजपा को रहा है.
रिपोर्ट: समीर