रांची(RANCHI): टेंडर हार्ट स्कूल की संस्थापिका स्व गार्गी मंजू की जन्मतिथि 27 सितंबर को स्कूल प्रबंधन राज्य के 67 स्कूलों के 200 शिक्षकों को सम्मानित करेगा. स्कूल चेयरमैन सुधीर तिवारी ने बताया कि गार्गी मंजू ने एक साधारण शिक्षिका से आदर्श शिक्षिका के रूप में अपनी पहचान बनायी. आज शिक्षकों का सम्मान घट रहा है. ऐसे में उनका प्रयास है कि इस तरह का आयोजन कर शिक्षकों के सम्मान को एक बार फिर वापस लाना है.
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि राज्यपाल, विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष और अन्य अतिथियों में राज्यपाल के प्रधान सचिव और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य रहेंगे. एक स्कूल से तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. प्राइमरी, मध्यम व सीनियर के एक-एक शिक्षक का चयन कर स्कूल के प्राचार्यों ने सूची भेजी है. प्रत्येक शिक्षक को 11 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं दिल्ली के कलाकारों का ग्रुप मेड इन इंडिया की प्रस्तुति देगा.
स्कूल निदेशक जे मोहंती ने कहा कि गार्गी मंजू में शिक्षा के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठता और त्याग था. वे विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत थीं. प्राचार्या उषा किरण झा ने कहा कि गार्गी मंजू शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर थीं. सिर्फ धन अर्जित करना उनका उद्देश्य नहीं था. किसी भी स्कूल में प्राइमरी विंग सबसे महत्वपूर्ण होता है, जहां शिक्षक नौनिहालों को गढ़ते हैं. यह बात गर्गी मंजू सभी शिक्षकों को बताती थीं. इस अवसर पर जूनियर कक्षा की उप प्राचार्या कविता झा, शिक्षिका मेजर रश्मि प्रकाश भी उपस्थित थीं.