धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों ने गुरुवार को नगर निगम भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की माने तो नगरपालिका द्वारा उनकी रेहड़ियों और ठेलों को हटाने तथा उन्हें किसी प्रकार का वैकल्पिक स्थल उपलब्ध न कराने के विरोध में यह आंदोलन शुरू किया गया है.
फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम बिना पूर्व जानकारी दिए उनकी दुकानें उजाड़ रही है, जिसके कारण उनके जीवनयापन पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है. इसी नाराज़गी के चलते सैकड़ों फुटपाथ व्यापारी एकत्र होकर निगम कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और अपनी मांगों के पक्ष में जोरदार नारे लगाए.
धरने के दौरान फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार ने कहा कि पिछले दिनों धैया क्षेत्र में हमारे कई विक्रेताओं के साथ धनबाद के सीओ साहब द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और दुकानों को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुँचाया गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का संतोषजनक निराकरण नहीं होता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. नेताओं ने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया कि फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित ढंग से पुनर्स्थापित किया जाए तथा उन्हें व्यवसाय करने की वैध अनुमति प्रदान की जाए.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
