धनबाद(DHANBAD) : रिकवरी एजेंट को गोली मार आठ लाख लूटने के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. हालांकि दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद धनबाद के लोग सकते में है. अपराधी धनबाद से ही रिकवरी एजेंट मुकुंद मिश्रा का पीछा कर रहे थे. एक बाइक आगे-आगे चल रही थी तो दूसरी बाइक पीछे-पीछे थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चासनाला के बी टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी के मुख्य गेट से महज 20 मीटर पहले अपराधियों ने मुकुंद को घेर कर रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. इसका मुकुंद मिश्रा ने विरोध किया.
मुकुंद भागना चाह रहे थे कि एक ने गोली दाग दी
अपराधियों से उनकी बकझक भी हुई. मौका देख मुकुंद मिश्रा भागना चाह रहे थे, तभी एक अपराधी दौड़कर पंहुचा और पेट की बाई ओर पीठ में उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह गिर गए और अपराधी बैग लेकर सिंदरी की ओर फरार हो गए. गोली लगने के बाद भी मुकुंद मिश्रा हिम्मत नहीं हारी और वह स्कूटी लेकर चासनाला की ओर जाने लगे. दस कदम की दूरी तय की थी कि स्कूटी लेकर गिर गए. चासनाला मोड पर मीट बेच रहे युवक ने उन्हें देखा और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हीं की स्कूटी पर मुकुंद को बैठाकर चासनाला सीएससी में भर्ती कराया. उसके बाद उन्हें धनबाद के SNMMCH रेफर किया गया. फिर रांची भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची. जख्मी से पूछताछ की.
दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे पांच अपराधी
मुकुंद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से पुलिस को मुकुंद के चप्पल दो स्थानों पर मिले हैं, जबकि खोखा नहीं मिला है. पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी हुई है. एक काले रंग की होंडा साइन बाइक पर तीन अपराधी थे, जिनका चेहरा खुला हुआ था. वह मुकुंद मिश्रा के आगे-आगे चल रहे थे. दो अपराधी अपाची बाइक से थे और वह पीछे-पीछे चल रहे थे. इनमें एक ने हेलमेट पहन रखी थी. होंडा साइन पर बैठे तीन अपराधी पहले झोला छीनने की कोशिश की. मुकुंद मिश्रा ने झोला नहीं दिया. उसके बाद गाली गलौज होने लगी. इस दौरान मुकुंद मिश्रा स्कूटी लेकर भागना चाह रहे थे, तो हाफ पैंट व सफेद टी-शर्ट पहने अपराधी ने गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी घटना को अंजाम देते दिख रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो