जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर के पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृत हाथियों में तीन नर और दो मादा हाथी शामिल है. ये पूरी घटना मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल की है.
33 केवी बिजली तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर मुसाबनी वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह, वनपाल सोनाराम सबर समेत कई वनकर्मी घटनास्थल पहुंचे. वहीं घटना के संबंध में पुष्टि करते हुए वनपाल ने बताया कि मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल में 33 केवी बिजली तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हुई है.
यह कोई पहली घटना नहीं
आपको बताये कि झारखंड में बिजली तार की चपेट में आने से पहली बार घटना नहीं हुई है. पहले भी कई हाथियों की जान इस तरह बिजली तार की चपेट में आने से जा चुकी है, लेकिन फिर भी बिजली विभाग की ओर से लापरवाही कम नहीं होती है.आखिर क्यों बिजली के तारों को समुचित ढंग से व्यवस्थित नहीं किया जाता है.