बोकारो (BOKARO) : बोकारो से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ड़ेगनी तालाब में बीते रात अचानक से मछलियां मृत पाई गई. मामला बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के होसिर का है. इस बात का पता तब चला जब उस तालाब में मत्स्य पालन करने वाले किसान सुबह तालाब में मछलियों को दाना डालने पहुंचे. तालाब पहुंचने पर किसान ने देखा कि तालाब में पाली गई लगभग सभी मछलियां मरी हुई है. तब उन्होंने तालाब के चारो ओर घूमकर मुआयना किया तो देखा कि सभी किनारों पर मछलियां मृत अवस्था में पानी पर छपली हुई थी. यह देखकर उनका बुरा हाल हो गया.
जानिए क्या कहते हैं किसान
इस संबंध में मत्स्य पालन करने वाले किसान गोपाल केवट ने बताया कि वे एक दिन पहले ही तालाब पर लगभग चालीस किलो मछली बीज का संचयन किया था. इसके अलावा पूर्व में तालाब पर लगभग एक क्विंटल फिंगरलिंक मछली अंगुलिकाओं का संचयन किया गया था. उन्होंने बताया कि इधर उधर से कर्ज लेकर दो सौ रुपये प्रति किलो की दर से मछली बीज की खरीदगी की गई थी,लेकिन अब इस नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे.
इसी से चलता है जीवनयापन
इसी तालाब से स्वरोजगार कर अपने परिवार की जीविका चलाते थे, अब आगे क्या करेंगे,इसकी चिंता उन्हें खाये जा रही है. उन्होंने बताया कि तालाब में लगभग सभी मछलियां अचानक से कैसे मर गई, ये उसके समझ से परे है. उन्होंने सरकार से आपदा राहत कोष के तहत इस क्षति के लिए मुआवजे की मांग की है.
रिपोर्ट: संजय कुमार