रामगढ़(RAMGARH): झारखंड के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक साथ 12 छात्रों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की है. ये सभी उम्मीदवार रामगढ़ उपचुनाव से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि रामगढ़ उपचुनाव उनके लिए एक टेस्ट पेपर की तरह है. हम इससे सीखेंगे और साल 2024 में केंद्र औऱ राज्य के सामने बड़ी चुनौती खड़ी करेंगे.
जाने क्यों छात्रों ने लिया चुनाव लड़ने का फैसला
छात्रों ने अपने बयान में कहा कि ना जाने कितने छात्र अपना पूरा समय और पूरा जीवन एक सरकारी नौकरी के लिए खपाया करते हैं. हम परीक्षा देते हैं, परीक्षा रद्द हो जाती है. हम फॉर्म भरते हैं, गलत नीति की वजह से वो वापस ले लिया जाता है. एक नौकरी के लिए ना जाने कितने साल इंतजार करते हैं और उम्र पार हो जाने के बाद योग्य होते हुए भी सब कुछ हार जाते हैं. हमारी परीक्षा परिणाम आने में 20 साल से ज्यादा समय लग जाते हैं.
मगर, विधानसभा चुनावी परिणाम तुरंत आ जाते हैं. इसलिए अब हम वहीं लड़ेंगे जहां परिणाम जल्द आते हैं. हमने कई आंदोलन किए, विरोध प्रदर्शन किया. छात्र रहते हुए सरकार से सिर्फ इतना मांगा कि सही समय पर परीक्षा हो, परिणाम निकले और नौकरी मिले, लेकिन वो नहीं हुआ. अगर हम सरकारी नौकरी के बजाए अपना समय क्षेत्र के विधायक बनने के लिए देते. तो सिर्फ पांच साल में हम विधायक बन गए होते. इसलिए अब हम सब विधायक की तैयारी करेंगे.
छात्र राजनीति में देखें अपना करियर
निर्दलीय छात्रों ने बताया कि ये पहली बार है जब हम चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन अगर हमने इसमें वक्त दिया तो जीत पक्की है. छात्रों ने देश के युवाओं से भी अपील की है कि आप जिस भी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं करिए, लेकिन विधायक की नौकरी बुरी नहीं है, यह भी आपके लिए बेहतर करियर साबित हो सकता है. एक बार जीत कर आइए, फिर आजीवन पेंशन का लाभ उठाइये, सारी सुविधाएं अलग से. अगर विधायक के बाद सांसद हो गये तो एक साथ दो-दो पेंशन का लाभ लीजिए.
18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. जिनमें बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटूस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) एवं सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय) प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार