धनबाद(DHANBAD): फायरिंग, फायरिंग और फायरिंग. धनबाद में जिधर सुनिए, उधर ही फायरिंग की बातें सामने आ रही है. कभी कोयला कारोबारी के घर पर फायरिंग तो कभी जांच घर पर फायरिंग तो कभी सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग. अब तो स्कूल चलाने वालों के घर पर भी फायरिंग होने लगी है. धनबाद की सिंदरी में बुधवार की देर शाम ऐसी ही एक घटना हुई है. इस घटना ने पुलिस को चौंकाया हो अथवा नहीं, लेकिन जनमानस को तो दहशत में डाल ही दिया है. लायंस पब्लिक स्कूल, सिंदरी के प्राचार्य रमेश शर्मा के घर के बाहर खड़ी कार में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली चलाने के बाद पर्चा फेंक कर बदमाश चले गए. पर्चा में क्या लिखा हुआ है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
पर्चा पुलिस के पास है लेकिन रख रही है गोपनीय
पर्चा पुलिस के पास है, पुलिस पर्चे में लिखे शब्दों को गोपनीय रखे हुए है. बुधवार की देर शाम बाइक पर सवार दो लड़के पहुंचे, बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरा युवक मास्क लगा रखा था. जिस समय घटना घटी, उस समय प्राचार्य की पत्नी अकेली घर में थी. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सिंदरी डीएसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. देखते देखते पुलिस और लोगों का जमावड़ा लग गया. सिंदरी डीएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि रमेश शर्मा ने अभी किसी पर शक व्यक्त नहीं किया है. पर्चा मिलने की भी उन्होंने पुष्टि नहीं की, इतना जरूर कहा कि प्राचार्य की आवास की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.
प्राचार्य ने किसी भी तरह की धमकी से किया इंकार
आवास जिस जगह पर है, वह सिंदरी और गौशाला दो थानों का मीटिंग पॉइंट है. दोनों थानों को निर्देश दिया गया है कि अलग-अलग समय में उस इलाके में जाएं और अपराधियों पर नजर बनाए रखे. बहरहाल स्कूल चलाने वाले के घर पर फायरिंग की पहली घटना ने सबको चौका दिया है. पर्चा मिलने के बाद यह चर्चा भी होती रही कि क्या यह गोलीकांड भी अमन सिंह के गुर्गों ने की है. क्योंकि फायरिंग करने के बाद पर्चा छोड़ने का तरीका उसी गैंग का है. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ नहीं बता रही है और प्राचार्य भी किसी भी तरह की धमकी या फोन से इंकार कर रहे है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट