लातेहार (LATEHAR) : यह खबर है लातेहार जिले के बालूमाथ से. यहां पर उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है. टोरी-शिध टोरी से पूरी थर्ड लाइन निर्माण कार्य कर रही कंपनी के परिसर में गोलीबारी की है, जबकि कैंप के अंदर पुलिस विकेट भी है. उग्रवादी गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इससे निर्माण कंपनी के कर्मचारियों में दहशत है.
गोलीबारी की इस घटना को जानिए विस्तार से
टोरी-शिवपुरी थर्ड लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण करने का ठेका साईं कृपा कंपनी को मिला हुआ है. इसका लातेहार जिले के बालूमाथ में कैंप है. इस कैंप में दर्जनों कर्मचारी रहते हैं, इसके मुख्य द्वार पर उग्रवादियों ने गोलीबारी की है. पहले सुबह लगभग 4.30 बजे गोलीबारी हुई, जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गेट के सामने खड़ी हाईवा में गोली लगे होने का स्पष्ट निशान दिख रहा है. कई खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं उल्लेखनीय है कि इस कैंप के अंदर पुलिस का पिकेट भी है. बावजूद इसके उग्रवादियों ने दुस्साहस का परिचय दिया है.
उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
टोरी-शिवपुरी थर्ड लाइन निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारी के अनुसार पहले भी उग्रवादी लेवी की मांग को लेकर गोलीबारी कर चुके हैं. एक बार फिर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद कर्मचारी काफी डरे हुए हैं. उधर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उग्रवादियों को पकड़ दिया जाएगा. निर्माण कंपनी के कैंप के आसपास उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.