धनबाद(DHANBAD): रंगदारी और वर्चस्व के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार धनबाद के रंगदार बात बात पर फायरिंग झोंकने से तनिक परहेज नहीं करते. ऐसी ही एक घटना सोमवार की देर शाम को कुसुंडा क्षेत्र के धनसारी कांटा घर के समीप हुई. ट्रक से रंगदारी और वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. बाताबाती होते-होते मामला बिगड़ने लगा. इसी बीच काले रंग की एक स्कॉर्पियो से आए युवक ने पिस्टल निकालकर कई राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई .यह अलग बात है कि दहशत पैदा करने के लिए हवा में फायरिंग की गई थी. सूचना पाकर पुलिस और सीआईएसएफ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को आते देख स्कार्पियो सवार युवक गाड़ी लेकर भाग निकला. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. हालांकि फायरिंग का कारण क्या है, यह तो पुलिस नहीं बता पा रही है .बीसीसीएल प्रबंधन भी इस घटना से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है.
धनसार कांटा के समीप लगातार हो रही ऐसी घटनाएं
सूत्रों के अनुसार ट्रक वालों से एक गुट रंगदारी लेते हैं ,वही इस काम के लिए दूसरा गुट भी अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है. पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर तनाव चल रहा है. 18 मई को भी कुछ लोगों ने काटा घर के समीप आकर ट्रक के मुंशी की कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारपीट की थी. कुछ लोग वहां पहुंचकर गोली चलाई थी. धनसार कांटा के समीप लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है. कोलियरी इलाकों में वर्चस्व कायम करने के लिए मारपीट, गोली चालन आम बात हो गई है. हर बात की रंगदारी ली जाती है .रंगदारी लेने वाले कोई एक गुट के लोग नहीं होते हैं. किसी एक पक्ष को रंगदारी मिलने लगती है तो देखा देखी दुसरा गुट भी वसूली के लिए आगे आता है. नतीजा होता है कि मारपीट और गोली चालन की घटनाएं होती है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो