धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को फिर आग लग गई. गनीमत रही कि आग दिन में लगी और तत्काल लोगों की नजर पड़ गई, अन्यथा फिर एक बड़ा हादसा हो सकता था. धनबाद बरवाअ ड्डा के कृषि बाजार प्रांगण में आज दिन के 1:30 बजे के बाद आग लग गई. आग की सूचना जंगल की आग की तरफ फ़ैली. दुकानदार दहशत में पड़ गए. तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. पुलिस भी सक्रिय हुई और दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची. फिर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा पुलिस द्वारा जब्त गाड़ियां बाजार समिति परिसर में रखी जाती है. और आग उन्हीं गाड़ियों में लगी.
आधा दर्जन से अधिक जब्त गाड़ियां जल गई है. आज कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कारोबारी दहशत में है. उनका कहना है कि अगर यह आग रात को लगी होती तो पूरे बाजार परिसर में नुकसान हो जाता. संयोग अच्छा था कि आग लगते ही लोगों की नजर पड़ गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. इस बाजार परिसर में आढ़त की दुकान चलती है. पहले झरिया में आढ़त की दुकान थी. लेकिन बाजार समिति बनने के बाद उसे बरवाअड्डा में शिफ्ट कर दिया गया था और कृषि बाजार नाम दिया गया था. इस बाजार में खाद्यान , फल, मांस मछली सहित अन्य सामान की होलसेल दुकाने है. बाहर से भी रोज यहां सैकड़ो गाड़ियां माल उतरता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो