धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल में जमीन के नीचे भी आग कहर बरपा रही है और जमीन के ऊपर भी. शुक्रवार को धनबाद के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में पांच जाने लेने के बाद रविवार की देर रात को धनबाद के कुमारधुबी बाजार में भीषण आग लग गई. आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि देखते-देखते दो दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना आग की तरह फैली और भारी संख्या में लोग जुट गए. लोग अपने ढंग से प्रयास कर रहे थे लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना किसी के लिए संभव नहीं था. सूचना पुलिस को दी गई, मैथन, पंचेत सहित अगल-बगल के सभी थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में दमकल गाड़ी मंगाई गई.
दमकल की छह गाड़ियां पहुंची तब पाया जा सका आग पर काबू
दमकल गाड़ी की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दमकल की 6 गाड़ियां लगी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग किन कारणों से लगी, इसका तो पता नहीं चला है लेकिन लोग शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त कर रहे है. इसके पहले भी कुमारधुबी बाजार में आगलगी की घटना हो चुकी है. लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि शरारती तत्व भी आग लगा सकते हैं, इस बिंदु पर भी जांच होनी चाहिए. लोगों ने अगल-बगल के थानों की पुलिस की सराहना की और कहा कि उन्हीं के प्रयास से दमकल गाड़ी तत्काल पहुंच सकी और आग पर काबू पाया जा सका. बता दें कि शुक्रवार की देर रात को धनबाद के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा अस्पताल में अगलगी की घटना ने पांच जाने ले ली ही. मरने वालों में डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हजरा सहित पांच लोग शामिल थे. उनका एक रिश्तेदार अभी जीवन और मरण से जूझ रहा है.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, निरसा/ धनबाद