टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-आसनसोल रेल मंडल के तहत कुल्टी रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई. प्लेटफॉर्म नंबर 3 में लगी आग के चलते परिसर में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने प्लेटफॉर्म से हटकर सुरक्षित जगह पर चले गये. हालांकि, इस दौरान कोई हताहत होने की सूचना नहीं है.
तुरंत पहुंची आरपीएफ
आग लगने के बाद स्टेशन में आऱपीएफ की टीम तुरंत पहुंची और हालात को नियंत्रण करने की कोशिश की. कुछ देर बाद फायरब्रिगेड की टीम पहुंचकर और काफी मश्शकत के बाद आग की लपटों को काबू में लिया . इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी औऱ डर का माहौल देखने को मिला
कैसे लगी आग ?
आग कैसे लगी अभी तक इसका सही तरह से जानकारी हाथ नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि केबल के बंडल में पहले धूं-धूकर चली इसके बाद इसके जरिए स्टेशन परिसर में आग फैल गई. हालांकि, आग लगने की हकीकत क्या है, इसकी जांच रेलवे पुलिस कर रही है. इसके बाद ही सही से मालूम पड़ेगा कि आखिर कुल्टी के प्लेटफॉर्म नंबर तीन में आग कैसे लगी.