जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करनडीह स्थित बिजली विभाग के गोदाम में में रखे केबल में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, आग इतनी विकराल और भयावह थी कि लोग डर से कांप रहे थे. आग की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने का काफी कोशिश की. लेकिन, बुझा नहीं पाए. बिजली विभाग के कर्मचारियों और वं स्थानीय लोगो द्वारा पहले पुलिस को सूचना दी गई, बाद अग्निशमन विभाग को भी जानकारी दी गई . मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम आग बुझाने की पुरजोर कोशिश में जुट गये.
काफी कोशिश के बाद आग पर पाया गया काबू
इस दौरान अग्नि शमन विभाग के लोग भी काफी सतर्कता बरत रहे थे, क्योंकि सामने में ट्रांसफार्मर था, अगर आग ट्रांसफार्मर में लगती तो बड़ा विस्फोटक हो सकता था, मगर समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, विजली विभाग के केबल में लगे आग को बुझाने में अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका है,
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
अनुमान लगाया जा रहा है कि केबल में आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी, बिजली विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई थी. विभाग के आला अधिकारियों ने आग लगने के जांच के आदेश दे दिए है, जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी है, फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है.