धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के सीएमपीडीआई भवन में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि यह भीषण आग देर रात लगी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद कार्यालय की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग और बीसीसीएल अधिकारियों को दिया. इस अगलगी में कई महत्वपूर्ण कागजातों और कार्यालय में रखे अन्य सामान के जल जाने की बात कही जा रही है.
दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
बताया जाता है कि बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के सीएमपीडीआई बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय कार्यालय से देर रात करीब एक बजे आग की लपटें उठती देखी गई. इसके बाद भवन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने इसकी सूचना माइंस रेस्क्यू टीम, अग्निशमन विभाग और बीसीसीएल के अन्य अधिकारियों की दी. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची माइंस रेस्क्यू और दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिसमें क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय में रखे महत्वपूर्ण कागजातों के साथ लाखों के कम्प्यूटर, फर्नीचर इत्यादि समान जलकर नष्ट हो गए हैं.