धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट समीप सब्जी मार्केट में शुक्रवार की देर रात आचनक आग लग गई. भीषण आग में दो दर्जन से अधिक दुकान जलकर खाक हो गई . भीषण आग की लपटें ऊची उठने लगी, पूरा क्षेत्र काले धुंवे के गुब्बार से काला हो गया. आग की ऊंची लपटे को देख देर रात मौके पर लोगों का जुटान हो गया. घटना से अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग आग को खुद से बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन भीषण आग पर स्थानीय लोग काबू नही पा सके. अग्निशमन को आग लगने की सूचना दिया गया. जिसके बाद दमकल की दो वाहन लगभग 1 घण्टे तक कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगी में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग पर काबू पाने के बाद लोग राहत की सास ली.
अगलगी में सब्जी दुकान, होटल,किताब दुकान, जूता चप्पल दुकान, कई गुमटी चपेट में आई. बताया जाता है सबसे पहले एक होटल में आग लगी. जो धीरे धीरे फैलते हुए पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. रात में शराबियों का अड्डा है यह मार्केट. वहीं दुकानदारों ने कहा कि यह आग एक साजिस के तहत लगाई गई है. इससे पहले भी होली के दिन यहां आग लगी थी. देर रात लगी आग में 25 से अधिक दुकान चपेट में आई है. दुकानदारों को सरकार से मुवाबजा देने की मांग वह करते है. इससे पहले जब आग लगी थी उस समय मुवाबजा देने की बात कही गई थी जो इनलोगों को नहीं मिली.
रिपोर्ट : शांभवी सिंह, धनबाद