नालंदा(NALNDA): नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह स्थित एस के बीड़ी फैक्ट्री में अचानक धु-धु कर जलने लगी.अचानक तेज धुंआ और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.आग और धुंआ इतनी तीव्र थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, वहीं आसपास के लोगों के द्वारा फौरन आगलगी की सूचना दमकल विभाग को दिया गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी चार गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मगर तबतक बीड़ी फैक्ट्री में तैयार 6 लाख 41 हजार बीड़ी का बंडल राख हो गया. वहीं फैक्ट्री में रखा कच्चा माल भी राख हो गया.
क्या है आग लगने का कारण
फैक्ट्री के मुंशी मो. शलिम ने बताया कि आग लगने का कारण भठ्ठी है, लगता है कि चिंगारी तैयार माल के संपर्क में आ गया जिससे आग लग गया है. बताया कि इस आगलगी से करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई भी मजदूर हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी मजदूर खाना खाने चले गए थे, दो तीन लोग ही थे जो फैक्टरी से बाहर थे. बता दें कि हैदर गंज कड़ाह की आधे से अधिक की आबादी का मुख्य व्यवसाय बीड़ी का ही है और इस फैक्ट्री के ऊपर ही लोग निर्भर है, ऐसे में बीड़ी फैक्ट्री में आगलगी की घटना से लोगों को काफी क्षति पहुंची है.
फैक्ट्री मे सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम
वहीं मौके पर आग पर काबू करने पहुंचे अग्निशामक विभाग के पदाधिकारी राबिंद राम ने कहा कि यदि अग्निशामक यंत्र फैक्ट्री में होता तो नुकसान से बचा जा सकता था. बताया कि फैक्ट्री होने के बाबजूद भी फैक्ट्री मालिक के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई उपाय नहीं किया गया है, न तो अग्निशामक विभाग से कोई लाइसेंस ली गयी है और न ही अग्निशमन यंत्र लगाया गया है. जबकि हमलोग बार बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोई भी दुकान या फैक्ट्री में सुरक्षा यंत्र अवश्य लगाएं. बताते चले कि इस बीड़ी फैक्ट्री में बीड़ी निर्माण कर कोलकत्ता सहित अन्य राज्य में सप्लाई की जाती है.
रिपोर्ट ऋषि नाथ